Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) 2025: देश में महिलाओं को प्रमुखता देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत सी ऐसी योजनाओं को महिलाओं के लिए शुरू किया है। जिसमें महिलाओं के आर्थिक स्थिति के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया है तथा महिलाओं को योजनाओं का पूरी तरह से लाभ मिले इसको भी चरणबद्ध तरीके से जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित किया है।
आपने अक्सर देखा होगा कि गर्भधारण महिलाओं को आर्थिक स्थिति तथा स्वस्थ संबंधी बहुत सी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे महिला कई बार गर्भावस्था में मानसिक तनाव का भी शिकार हो जाती है।
ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई PMMVY एक ऐसी योजना है। जिसमें रजिस्टर करके गर्भवती महिलाएं किस्तों के माध्यम से ₹5000 की सुनिश्चित राशि प्राप्त कर सकती है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में PMMVY योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा दस्तावेज की जानकारी देंगे। ताकि सभी गर्भवती महिलाएं PMMVY योजना में रजिस्टर करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।
PMMVY योजना क्या है?
PMMVY यानि कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम से जानी जाती है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जी ने साल 2017 में शुरू की थी। जिसमें गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चे के जन्म पर ₹5000 की धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है। जिसमें महिलाओं को स्वस्थ से संबंधित तथा कुपोषण से लड़ने के लिए काफी मदद प्राप्त होती है।
आपने अक्सर देखा होगा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ संबंधी दिक्कतों के साथ बच्चों के कुपोषण होने का खतरा काफी होता है। जिसका मुख्य कारण गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अच्छा खाना पीना ना मिलना माना गया है।
ऐसे में मातृ वंदना योजना के द्वारा प्रदान की जा रही ₹5000 की राशि का उपयोग कर महिलाएं स्वच्छ खान खा सकती है। ताकि जच्चा बच्चा दोनों ही तंदुरुस्त रहे। इसीलिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। अगर आप भी एक गर्भवती महिला है और आर्थिक रूप से जूझ रही है। तो आप इस योजना में रजिस्टर कर इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है। जिसे पढ़कर आप भी मातृ वंदना योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकती है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
मातृ वंदना योजना में रजिस्टर महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से ₹5000 की धनराशि तीन किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
जिससे महिलाएं स्वच्छ खाना खाने के लिए उपयोग कर सकती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य महिला तथा बच्चों के कुपोषण को रोकना है। इसके अलावा शिशु के जन्म स्तर में काफी सुधार होगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से महिलाओं को आर्थिक मदद का भी लाभ प्राप्त होगा। जिससे काम करने वाली महिलाओं को छुट्टी लेने में तथा आराम करने में भी काफी मदद प्राप्त होगी।
इस योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से महिला अपने स्वास्थ की जांच के साथ-साथ अपने बच्चों की भी निगरानी करने में सक्षम बनेगी।
PMMVY योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए महिला का मूल रूप से भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष के ऊपर की होना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पात्र महिला को आंगनबाड़ी या स्वास्थ केंद्र में जाकर पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।
महिला का प्रसव के बाद बच्चे का टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित करना होगा।
आवेदक महिला के पास प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ सभी दस्तावेज जमा करवाना अनिवार्य है।
PMMVY योजना में रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
- गर्भावस्था पंजीकरण कार्ड
- महिला का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- विवाहित प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि
PMMVY रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रकिया क्या हैं?
गर्भवती महिला को सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यकाल या स्वास्थ केंद्र कार्यालय में जाना होगा।
अब वहां जाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी। फिर वहीं पर मातृ वंदना योजना से संबंधित आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
इसके बाद गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित आवेदन फार्म को अच्छी तरह पढ़कर भर देना है तथा मातृ वंदना योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो स्टेट कॉपी करवा कर योजना फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
अब उसी कार्यालय में मातृ वंदना योजना के आवेदन फार्म को जमा कर देना है। इसके बाद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे महिला से जुड़े हुए बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी-
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से तीन किस्तों के अंतराल में पैसा वितरण किया जाएगा।
पहली किस्त गर्भावस्था महिला के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1000 रूपए की राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
दूसरी किस्त महिला के प्रसव की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2000 रूपए की राशि बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी।
तीसरी किस्त बच्चे के जन्म तथा बच्चे के टीकाकरण का पहला प्रोसेस पूरा होने के बाद 2000 रूपए की राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
निष्कर्ष
हमने आपको Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) 2025 से जुडी हर एक जानकारी दी हैं। ताकि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा अगर आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025 से संबधित कोई भी सवाल हैं, तो आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।