Nanda Gaura Yojana 2024: बेटी आज के दौर में किसी से कम नहीं है। देखा जाए तो बेटों की तुलना में बेटियां आज के दौर में अपने माता-पिता सहित समाज, राज्य तथा देश का नाम रोशन कर रही है।
बेटियों के इस बढ़ते कद को और अधिक बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार सहित राज्य सरकारें भी बहुत सी योजनाएं बेटियों के बेहतर उत्थान के लिए चलाई जा रही है। जिसमें बेटियों को मुफ्त शिक्षा से लेकर उनके विवाह तक की पूरी जिम्मेदारी सरकारें ही निर्वाह कर रही है।
ऐसी ही एक योजना उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा बेटियों के बेहतर भविष्य को और उज्जवल बनाने के लिए चलाई जा रही है। जिसका नाम नंदा गौरा योजना रखा गया है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को राज्य सरकार 62000 रुपए तक का प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

अगर आपके घर में भी बेटी है और आपने अभी तक राज्य सरकार की नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन नहीं किया है या आपको इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर नंदा गौरा योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें हम आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य तरह की भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जैसे कि पात्र मापदंड, दस्तावेज, लाभ इत्यादि प्रकार की। जिसे पढ़कर आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और नंदा गौरा योजना में शामिल होकर सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही धन राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नंदा गौरा योजना 2024 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी
नंदा गौरा योजना, उत्तराखंड सरकार की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए चलाई जा रही दूसरी योजनाओं से बहुत ही भिन्न है। इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर उसके 12वीं कक्षा पास करने तक सरकार की तरफ से 62000 रूपए की धनराशि सीधे बेटियों के बैंक खाते में उपलब्ध करवाएगी। जिससे बेटियों की जन्म स्तर में वृद्धि के साथ-साथ उनकी पढ़ाई और शिक्षा को लेकर भी काफी सुधार देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड सरकार की इस योजना को लेकर राज्य के लोग बेहद ही उत्साहित है। उनका कहना है कि श्री पुष्कर धामी जी जब से उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। तब से उन्होंने बेटियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बहुत से काम किए है। जोकि बहुत ही सराहनीय है। नंदा गौरा योजना भी उन किए गए कामों का एक उदाहरण है।
नंदा गौरा योजना की अगर हम संक्षेप में वर्णन करें तो इस योजना में राज्य सरकार की तरफ से बेटी के पैदा होने पर 11000 रुपए की एक किस्त प्रदान की जाएगी। यह किस्त बेटी के जन्म के 6 माह के अंदर माता-पिता के माध्यम से दे दी जाएगी।
इसके उपरांत जब बेटी 12वीं कक्षा पास कर लेती है। तो 51000 रुपए की धनराशि सीधे तौर पर बेटी के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में डाली जाएगी। जिससे बेटी अपने आगे के भविष्य को देखकर इस धन राशि का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकती है।
नंदा गौरा योजना 2024 के फायदे
नंदा गौरा योजना की अगर हम बात करें तो इसका लाभ सीधे तौर पर राज्य की बेटियों को ही प्राप्त होगा।
नंदा गौरा योजना के माध्यम से राज्य की बेटियों को 62000 रूपए की धनराशि सरकार की तरफ से बेटियों के बेहतर भविष्य को निखारने के लिए बेटियों के अभिभावकों को प्रदान की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से बेटियों को दो किस्तों के अंतराल में पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें पहली किस्त 11000 रूपए की बेटी के जन्म पर तथा दूसरी किस्त 51000 रुपए की 12वीं कक्षा पास कर चुकी बेटियों को प्रदान की जाएगी।
नंदा गौरा योजना को शुरू करने का सिर्फ एक ही महत्वपूर्ण उद्देश्य माना जाता है कि इस योजना के माध्यम से बेटियों की जन्म दर वृद्धि को बढ़ाया जा सकता है तथा ऐसे अभिभावक जो आर्थिक स्थिति के कारण अपनी बेटियों को आगे की शिक्षा देने में असमर्थ है। वह इस योजना के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ाने में समर्थवान बनेगें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल सकेगा।
नंदा गौरा योजना में शामिल बेटियां ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। जिससे बेटियां अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने वाली बेटी के अभिभावकों को बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए। ताकि समय रहते ही बेटियों को दो किस्तों का लाभ पूर्ण रूप से प्राप्त हो।
नंदा गौरा योजना 2024 के लिए पात्रता
नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने के लिए बेटी सहित अभिभावकों का मूल रूप से उत्तराखंड राज्य इकाई का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
नंदा गौरा योजना में आवेदन करने वाले बेटी के परिवार की आय 72000 रूपए से अधिक की नहीं होनी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत सिर्फ दो बेटियों तक ही आवेदन के पात्र माने जाते हैं।
नंदा गौरा योजना के लिए सभी पात्र परिवार आवेदन करने के लिए स्वतंत्र पात्र माने जाते हैं।
ऐसे अभिभावक योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं बन सकते। जो आयकर दाता हो या सरकारी नौकरी या पेंशनर्स के रूप में कार्यत हैं।
नंदा गौरा योजना में आवेदन करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र किसी सरकारी अस्पताल या गैर सरकारी अस्पताल संस्थान से होना अनिवार्य है।
नंदा गौरा योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक बेटी का आधार कार्ड
- बेटी के अभिभावकों का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवारिक आय प्रमाण पत्र
- बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र का पत्र।
नंदा गौरा योजना 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
नंदा गौरी योजना 2024 में आवेदन करने के लिए बेटी के अभिभावकों को सबसे पहले तो इस योजना के लिए उत्तराखंड पोर्टल https://nandagaura.uk.gov.in से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। जहां पर आपको Nanda Gaura Application Form का एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर अपने क्लिक कर देना है।
नंदा गौरा योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आपको लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है, जिसके लिए आपको नंदा गौरा योजना में एक अकाउंट बनाना है। जिससे आपको आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसकी मदद से अपने लॉगिन प्रक्रिया को पूरी तरह संपन्न कर लेना है।
अब आपके सामने दो ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे Application Form On Birth Of Girl Child और दूसरा Application Form On Girl Passing Inter
इसके बाद जिस अकॉर्डिंग आपने अपनी बेटी के लिए आवेदन करना है, उस रिकॉर्ड के अनुसार लिंक पर क्लिक कर दें।
नंदा गौरा योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को अपने स्टेप बाय स्टेप सही तरीके से भर देना है तथा योजना से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों की फोटो को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
अब अंत में आपने नंदा गौरा योजना 2024 आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।
अब नंदा गौरा योजना से जुड़े हुऐ विभाग के माध्यम से आपके द्वारा भरे गए आवेदन फार्म की सत्यापन जांच की जाएगी। सब कुछ सही रहने के बाद बेटी तथा बेटी अभिभावक से जुड़े हुए बैंक खाते में योजना से संबंधित धनराशि को डाल दिया जा सकता है।