PM Surya Ghar Yojana 2024: भारत सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए देगी 78,000 रूपए की सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojana 2024: भारत सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए देगी 78,000 रूपए की सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojana 2024: भारत सरकार ने सूर्य की रोशनी से बिजली बनाकर उसका सही उपयोग करने के लिए हर घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के माध्यम से घर की छत के ऊपर सोलर पैनल प्लेट्स लगाई जाएगी। जिसकी मदद से हर परिवार अपने घर की जरूरत के हिसाब से बिजली का उत्पादन कर सकेगा।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं। अब इस योजना में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि पंचायती स्तर पर योजना का लाभ सुचारू रूप से हर परिवार को मिले इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।

PM Surya Ghar Yojana 2024: भारत सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए देगी 78,000 रूपए की सब्सिडी
PM Surya Ghar Yojana 2024

भारत सरकार सोलर पैनल प्लेट्स लगवाने वाले पात्र परिवार को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। जिसके लिए केंद्र सरकार 78000 रूपए तक का अनुदान सोलर पैनल प्लेट लगवाने के लिए लाभार्थी परिवार को प्रदान करेगी।

अगर आप भी भारत सरकार की पीएम सूर्य घर योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप हमारे सूर्य घर योजना के इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी आवेदन प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी 

पीएम सूर्य घर योजना एक प्रकार की पर्यावरण तथा ग्रीन एनर्जी युक्त योजना मानी जाती है। इस योजना के माध्यम से बिजली पूरी तरह से सूर्य की रोशनी से पैदा की जाएगी, जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसानों से भी बचाया जा सकता है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के अंतर्गत शामिल पंचायत को सोलर पैनल प्लेट्स लगवाने के बदले 1000 रूपए तक का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर पैनल प्लेट्स को लगाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

पीएम सूर्य घर योजना से पंचायत को मिलेगा 1000 रूपए तक का अनुदान

भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को शुरू करने के बाद पूरे भारत में लगभग एक करोड़ परिवारों को शुरुआती स्तर में लाभान्वित करने का कार्य किया है। जिसमें भारत सरकार हर वर्ष 9,27,901 परिवारों को इस योजना से सीधे तौर पर जोड़ना चाहती है। जिसके लिए भारत सरकार ने पंचायती स्तर पर अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। जिसमें भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु रूप से लोगों को जागृत करने के लिए पंचायत को एक लक्ष्य के तहत हर घर सोलर प्लेट लगवाने के लिए प्रोत्साहन किया है।

अगर कोई भी पंचायत अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक परिवारों को सोलर प्लेट लगवाने के लिए जागृत करती है। तो उस पंचायत को 1000 रूपए तक का अनुदान फंड प्रदान किया जाएगा। जिसका लाभ परिवारों सहित पंचायत को भी मिलने वाला है।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के फायदे एवं उदेश्य 

पीएम सूर्य घर योजना से लाभान्वित परिवार के घर की छत के ऊपर भारत सरकार के माध्यम से सब्सिडी के तहत सोलर प्लेट लगाए जाएंगी।

सोलर प्लेट्स लगवाने से ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गति तीव्र होगी तथा पर्यावरण का भी बचाव किया जा सकता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन एनर्जी युक्त नजर आएंगे।

पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवार घर की छत के ऊपर लगाए गए सोलर पैनल से अपने रोजमर्रा के लिए बिजली को पैदा कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भारी मात्रा में बिजली के बिलों में कमी आएगी। इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र परिवारों को मिलने वाला है।

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत भारत सरकार सोलर प्लेट्स लगवाने वाले लाभप्रद परिवार को 78000 रूपए तक का सब्सिडी अनुदान भी प्रदान करेगी।

PM Surya Ghar Yojana 2024 में किए गए बदलाव के तहत सबसे बड़ा लाभ यह है कि ग्रामीण क्षेत्र परिवारों को अपने घर के ऊपर सोलर प्लेट लगवाने के लिए अपने पंचायत स्तर पर ही संपर्क कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल प्लेट्स अपने घर की छत पर लगाने के लिए पंचायती स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया का उल्लेख आर्टिकल में आगे विस्तार पूर्वक बताया गया है। जहां से आप पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 से पैसे कमाएं?

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगाई गई सोलर प्लेट से उत्पन्न बिजली का अधिक इस्तेमाल करने के बाद, बाकी शेष बची हुई बिजली को बेचकर लाभार्थी पैसे भी कमा सकता है। जिसका सीधे तौर पर लाभार्थी परिवार को एक स्थाई इनकम भी मिलना शुरू हो जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 मिलने वाली सब्सिडी 

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लाभार्थी को तीन तरह की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

बिजली की 1 किलोवाट पैदा करने के लिए लगाई गई सोलर प्लेट के तहत 30,000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

अगर 2 किलो वॉट बिजली पैदा करने के तहत सोलर प्लेट लगवाते हैं। तो सरकार की तरफ से 60,000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

3 किलो वाट बिजली पैदा करने के लिए लगाई की सोलर प्लेट्स के तहत 78000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए पात्रता 

पीएम सूर्य घर योजना 2024 में आवेदन करने वाले लाभार्थी का स्थाई रूप से भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदक परिवार के पास घर की छत के ऊपर सोलर प्लेट्स लगवाने के लिए पर्याप्त स्थान होना अनिवार्य है।

सोलर प्लेट लगवाने के लिए लाभार्थी को यह सुनिश्चित तौर पर बताना होगा कि वह कितनी बिजली की खपत करता है? ताकि उसी हिसाब से सोलर प्लेट्स घर की छत पर लगाई जा सके।

PM Surya Ghar Yojana 2024 में आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी अनिवार्य है।

Bima Sakhi Yojana 2024: भारत सरकार महिलाओं को देगी 7000 से 10000 रूपए का वेतनमान, बीमा सखी बनकर पाएं स्थाई इनकम 

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पारिवारिक सूची 
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • घर के छत की फोटो 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक 
  • ईमेल आईडी
  • बिजली खपत की जानकारी इत्यादि 

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए कौन करेगा आवेदन?

पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी पंचायती स्तर कार्यालय में जाना होगा।

अब वहां जाकर आप प्रधान या सचिव से पीएम सूर्य घर योजना 2024 से संबंधित जानकारी लेकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद आपको आवेदन फार्म को भरकर तथा पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो कॉपी साथ में अटैच कर देनी है।

अब आपने पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए आवेदन अपने ही पंचायती स्तर पर ही जमा करवा देना है।

इसके बाद आपको पंचायत के माध्यम से आपके घर का दौरा कर आपकी जरूरत के हिसाब से ऊर्जा क्षमता की संपूर्ण जांच पड़ताल की जा सकती है।

सब कुछ सही पाए जाने के बाद पंचायत के माध्यम से ही आपके घर में सोलर प्लेट स्थापित करने का कार्य शुरू करवाया जा सकता है, जिसके बाद आपके घर में PM Surya Ghar Yojana 2024 से संबंधित सोलर पैनल प्लेट स्थापित किये जा सकते हैं।

निष्कर्ष 

हमने आपको PM Surya Ghar Yojana 2024 से जुडी हर एक जानकारी दी हैं। ताकि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा अगर आपके मन में पीएम सूर्य घर योजना 2024 से संबधित कोई भी सवाल हैं, तो आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 

Leave a Comment